मै सुजीत कुमार गुप्ता जिला कुशीनगर. U.P. का रहने वाला हूँ मुझे सात साल से मेरे बाए हाथ मे solder के नीचे और कोहनी के ऊपर CHRONIC OSTEOMYELITIS था. ये बीमारी 2014 में अचानक शुरू हुई थी. मै अपने जिले के स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल – GARIMA HOSPITAL DR. SATENDRA VARMA (MBBS, MS. ORTHO SURGEN) पड़रौना, मैत्रेय हॉस्पीटल कसया DR. SANJAY PATEL (MBBS, MS ORTHO SURGEN) मे 7MONTH दवा कराया था. ये डॉक्टर ऑपरेशन के लिए तैयार नहीं होते थे कहते थे कि INFECTION हुआ है धीरे धीरे सही हो जाएगा. सही न होने के कारण मै गोरखपुर में DR. वीरेंद्र श्रीवास्तव जो कि गोरखपुर के टॉप 1 के हड्डी रोग, रिप्लेसमेन्ट विशेषज्ञ है वो भी केवल SUMAIG लगाते थे और दवा देते थे दवा से कोई आराम ना होने पर मेरे हाथ में सूजन और मवाद बढ़ता गया जिससे दर्द और बढ़ाता गया. फिर मै अपने RELATIVS के कहने पर बिहार (STATE) के गोपालगंज जिला के DR. SHAMIM PARVEJ (MBBS MD D ORTHO SURGEN) से दिखाने पर वे सुई (SYRINGE) से मेरे हाथ से 3 BAR (3 TIMES) मवाद निकाले. जब मवाद (पश) निकालते थे तो मेरे हाथ में का दर्द सही रहता था तथा धीरे धीरे फिर हाथ मे सूजन हो जाता था. तो उन्होनें मेरे हाथ(मांस) में एक छोटा Opration किया जिससे मवाद निकल गया. फिर 6 month बाद दर्द शुरू होने लगा. तो स्कैन कराने पर पता चला कि OSTEOMYELITIS हो गया है. फिर मै बिहार के सीवान जिला के बहुत बड़े DR. RAMAJI CHAUDHARI (MS ORTHO REPLACEMENT SURGEN)आदर्श क्लिनिक में गया उन्होंने OPERATION के लिए तैयार हुए पर उन्होंने कह दिया कि ये MID SAFT OF HUMARUS मे पूरा फैल चुका है जो हड्डी सड रही है उसका OPERATION हो जाएगा और जो दागी है वह फिर से हो सकता है. FIRST OPERATION में सडी हुई हड्डी काटकर निकाल दिए और दवा चलाए जिससे एक साल तक सही रहा पुनः कोहनी के पास दर्द करना शुरू हुआ फिर से SECOND OPERATION किए और सडी हुई हड्डी काटकर निकाल दिये. 4 साल तक सही रहा फिर दर्द शुरू होने पर मैं पुनः मैत्रेय हॉस्पीटल DR SANJAY PATEL को दिखाया उन्होने X-RAY AND CT SCAN कराया तथा कहा कि CHRONIC OSTEOMYELITIS हो गया है अब AMPUTATION (काटना)कराना पड़ेगा. मै और मेरे घर वाले उम्मीद छोड़ चुके थे. मै हॉस्पिटल मे एडमिट था. मै YOU TUBE चला रहा था तथा अपनी भयानक बीमारी के इलाज के बारे में देखने लगा तो मुझे एक VIDEO दिखी जो कि CHANDIGARH HOMEOPAITHIC CLINIC DR VIKASH SINGHAL की थी उन्होंने HOMEIPATHY मे इस बीमारी के इलाज के सही होने का कुछ CHANCE बताया. इनके द्वारा दिए गए NUMBER से मैंने बात किया जो कि ASSISTANT के रूप मे DR ANJALI MA’M RECIVE की और उन्होने APPOINTMENT बुक किया. ये बात मैंने 1AUG.2020 को किया उन्होंने सही होने का बहुत CONFIDENCE जताया चुकी मुझे विश्वास नहीं हो रहा था क्योंकि में सात साल दुख झेल चुका था. मरता क्या न कर्ता मै 2 MONTH ONLINE दवा लिया मुझे थोड़ी सी आराम मिली DR साहब ने मुझे मिलने के लिए अपने CLINIC CHANDIGARH बुलाए. उनसे मिलने के बाद तथा उनके द्वारा दिखाई गई कुछ तस्वीर और RESULT ने मुझे बहुत विस्वास दिलाया. उन्होंने मुझे बहुत CONFIDENCE दिया और कहे 100%SAHI हो जाओगे. 6 MONTH दवा खाने के बाद मुझे CT SCAN AND BLOOD TEST KE लिए बुलाए CT SCAN से पता चला कि 70 % सही हो चुका है. मेरा अभी भी दवा चल रहा है 10वा month का दवा progress पर है इस समय मुझे कोई भी दिक्कत नहीं है न ही सूजन न infection और न ही दर्द है मै इस समय बिल्कुल सही हूँ मेरा LAST SCAN जुलाई के FIRST सप्ताह में होना बाकी है उसके बाद दवा CLOSE KAR दी जायेगी. He is really a very best dr in the world the case of chronic osteomyelitis. Very very thanks sir ji saved my life. मै सब लोगो को recommend करूंगा कि आप अपने जीवन मे हर जगह से दवा कराके हार गये हैं तो आप एक बार homeopathy dr Vikash Singhal से जरूर दिखाए. GOD BLESS YOU SIR
Testimonial #118
Dr. Vikas Singhal B.Sc. ,B.H.M.S., (B.F.U.H.S.) D.N.H.E.
Dr. Vikas Singhal, a classical homeopath, has been practicing and treating patients now for the last 20 years, mainly in Chandigarh and Mohali (Punjab), India. Dr. Vikas is having a rich and varied clinical experience with a number of national and international achievements in his credit from presenting different case study papers on osteomyelitis, i.b.s. and cancer of various types in not only a new and innovatively designed method of applying homeopathy but with a blend of nutrition and spirituality. He applies all types of energy healing theories and practices together to give relief to all patients without being prejudiced. Dr. Vikas has vivifying energy, compassion, and passion to take homeopathic treatment to altogether new heights and avenues. he is known for his unique and peculiar style of case taking with the inclusion of diet.